17 साल की नावलिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 11, 2020

 

17 साल की लडकी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

क्राइम रिपोर्ट

मल्हार। एक रजनी कैवर्त नाम की लडकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग सका है। घटना नगर पंचायत मल्हार वार्ड नंबर10 ईमलीपारा नंदमहल की है। मस्तुरी पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

 मल्हार नगर के स्थित नंदमहल ईमलीपारा की रहने वाली रजनी कैर्वत पिता सहोरिक कोंदा कैर्वत  उम्र 17 साल गुरुवार को घर से अकेली निकल कर निकट ग्राम अकोला के सुनसान स्थान मे जाकर बेर पेड मे लाल रंग के गमछे से फंदा डालकर दोपहर करीब 1:30 बजे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।अकोला के ग्रामीणों ने लडकी को फांसी के फंदे पर लटका देख चीख निकल पड़ी। इसके बाद गांव वालो ने पुलिस को सुचना दी कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच कर पतासाजी किया कुछ पता नही लगने से लावारिस लाश की पंचनामा भरकर मस्तुरी ले गई।इसके बाद पुलिस को सूचना मिला की नगर पंचायत मल्हार की एक लडकी गायब है तो परिजनों को थाना बुलाकर लडकी की पहचान कराई गई लडकी की पहचान रजनी कैर्वत के रूप मे किया गया उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया गया।

No comments:

Post a Comment