छत्तीसगढ़ी फिल्म बिटिया की बिलासपुर जिले मे हो रही है शूटिंग
मस्तुरी से नागेंद्र टंडन की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म को बढ़ावा देने शार्ट फ़िल्म निर्माता, निर्देशक जी. पी. सांडे, पट कथा लेखन सनत बंजारे के मार्गदर्शन में पचपेड़ी क्षेत्र में शार्ट फिल्म बिटिया की शूटिंग ग्रामीण अंचल में किया जा रहा ।आज के इस युग मे महिलाओं एक बंधक जीवन जीने के समाज के द्वारा कहा जाता है लेकिन इस दौर में महिलाये भी पुरुषों का मुकाबला कर अलग अलग मुकाम हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ती इस शार्ट मूवी में महिलाओं के हक अधिकार व बाल विवाह जैसे कुप्रथा पर आधारित फिल्म है, इसमें सहभागी कलाकार प्रेम बर्मन, अंजना दास, पूजा बंसोड़, माधुरी नेताम जी हैं।गीत संगीत व एक्शन रमेश चौहान का है
No comments:
Post a Comment