एंबुलेंस के व्यवस्था नहीं होने के कारण हॉस्पिटल के बाहर पड़े रहा मरीज - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 11, 2020

 

एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण 2 घंटे हॉस्पिटल के बाहर पड़ा रहा मरीज।

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 


'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत कोहरौदा निवासी जितेंद्र कुमार कोसले उम्र 30 वर्ष मस्तूरी दवाई लेने आया था जो अपने घर जा रहा था तभी अकलतरा की ओर से आ रही अज्ञात माजदा गाड़ी ने पेंडरी जोगी ढाबा के पास उन्हें ठोकर मार कर भाग गई। माजदा की चपेट में आने से जितेंद्र कुमार के पैर टूट गया है जिसे आनन-फानन में 112 की मदद से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे इलाज के लिए छोड़ 112 चला गया। मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस की उपलब्ध नहीं होने की वजह से जितेंद्र गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल के बाहर ही 2 घंटे से तड़पता पड़ा रहा लेकिन स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस नहीं आया और ना ही डॉक्टरों ने उन्हें इलाज किया था। मौके पर पत्रकारों के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आए और मरीज का इलाज हॉस्पिटल के बाहर में ही करना शुरू कर दिया। 2 घंटे तक एंबुलेंस की गाड़ी उपलब्ध नहीं होने पर मरीज वैसे ही तड़पता रहा।जबकि मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में कुछ महीने पूर्व ही नई एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया था। मरीज की बिगड़ती स्थिति को देखकर ग्राम पंचायत कोहरौदा सरपंच ने अपने पर्सनल कार से मरीज को बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल लेकर गया।

No comments:

Post a Comment