मनरेगा मजदूरों को अभी नहीं मिला भुगतान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 22, 2020

 

मनरेगा मजदूरों को अभी तक नही किया गया भुगतान 

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 






'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मस्तुरी। एक तरफ से पुरा देश कोरोना से जूझ रहा है जिसके चलते कई कार्य नहीं हो पा रहा है और ग्राम पंचायत में मजदूरों से कराए गए निर्माण कार्यो का किसी प्रकार से भुगतान नहीं होने के कारण  आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है  मजदूरों का आरोप जल्द से दिलाये भुगतान बता दे कि पूरा मामला मस्तूरी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत कोसमडीह में मनरेगा के तहत किये गए कार्यो तालाब गहरीकरण का कार्य डबरी निर्माण एवं खेत समतलीकरण का कार्य मनरेगा के तहत करवाया गया जिसका भुगतान अभी तक नही हुआ जिसकी शिकायत लेकर मजदूरों ने भुगतान के लिए जनपद सीईओ और कार्यक्रम अधिकारी को लिखित में शिकायत दिया और यह भी बताया कि रोजगार गारंटी में किये गए कार्यो के सम्बंध में रोजगार सहायिका द्वारा किसी प्रकार का कोई जानकारी नही दी जाती रोजगार सहायिका का पूरा काम उसके भाई के द्वारा किया जाता हैं जबकि महिला रोजगार सहायिका है वह देखने तक नही आती न ही भुगतान सम्बंधित जानकारी के बारे में कुछ नही बताती हैं ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत किये गए कार्यो में भरे गए मस्टरोल की जांच कर कार्यवाही की मांग की 


वही मस्तूरी सीईओ कुमार लहरे ने कहा कि भुगतान के सम्बंध में रोजगार सहायिका से जानकारी ली जायेगी और जो शिकायत मिला उसका जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment