कोरोना वॉरियर्स ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की मांग पोस्ट कार्ड अभियान के द्वारा
समस्त विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारी/अधिकारी ने पोस्ट कार्ड भेजकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान जिसमें 2004 के बाद बंद पेंशन को बहाल कराने पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी 21-24 सितम्बर पोस्ट कार्ड अभियान को सफल बनाते हुए छ.ग. अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रांतीय पदाधिकारी हरीश सन्नाट प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी इन्द्रकांत सोलंखे ने अपने बिल्हा ब्लॉक में उपस्थित रहकर सभी कर्मचारियों /अधिकारियों से कोरोना ड्यूटी करते हुए पोस्ट कार्ड अभियान को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया|
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने बताया कि हम एक स्वास्थ्य कर्मचारी है जो अतिआवश्यक सेवा में आते हैं आज कोरोना काल मे अपनी पूरी सहभागिता देते हुए कोरोना सैंपलिंग कर रहे पर हमारे खुद की बुढ़ापे का सहारा पेंशन से हम वंचित है इसलिए ड्यूटी के दौरान पीपीई किट पहन कर ड्यूटी कर रहे पर हमारे पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवज़ बुलंद करने इस अभियान में शामिल हुए साथ ही अपने समस्त विभागों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों को पोस्ट अभियान को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया जिससे 21 -24 सितंबर तक पोस्ट कार्ड अभियान जारी रहेगा पूरे छत्तीसगढ़ के 3 लाख पेंशन विहीन कर्मचारी इसमें भाग लेने वाले हैं|


No comments:
Post a Comment