हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिवस
'हमसफर मित्र न्यूज'।
आज जन संपर्क कार्यालय बिलासपुर स्थित बसेरा महिला वर्द्धा आश्रम मे विश्व हिन्दू महा सभा ने की । कोविड 19 वैश्विक महामारी को देखते हूये साझा संयुक्त मीटिगं 20सितमबर को 11
सूत्रीय कार्यक्रम की व्याख्या की एवं आनलाइन विडयो कांफ्रेंसिंग द्वारा साँझा संयुक्त मीटिंग में राष्ट्रीय स सचिव पं श्रवण दुबे के द्वारा छत्तीस गढ़ प्रदेश विश्व हिंदु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन मनाया गया।
आज बसेरा महिला व्रदधा आश्रम बिलासपुर छत्तीस गढ़ मे विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंडित श्रवण कुमार दुबे (समुद्र शास्त्र विद.) जी ने वेद यज्ञ क् साथ छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी मुख्य सदस्यों के साथ विश्व हिंदु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विकास दुबे का जन्मदिवस मनाया गया और फिर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नव निर्वाचित परदेश अध्यक्ष सजीव विशवास की अध्यक्षता में एक कोविड 19 के संविधान के अनुसार बौद्धिक यौगिक गोष्ठी को आयोजित किया जिसमें का संयोजक प्रभारी राजकुमार यादव जी ,वी.ऐन. दुवे, सुनीता दुबे, वनसू यादव, व अन्य पदाधिकारियों समेत सभी सदस्य छत्तीसगढ़ मौजूद थे । इस मौके पर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंडित श्रवण जी ने वेद यज्ञ के द्वारा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विकास दुबे का जन्मदिवस मनाया साथ ही योग & बौधिक शिक्षा का प्रोग्राम हूआ .... इसके साथ ही सभी नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है इस आपात काल समय मे आनलाईन / आफलाईन के माध्यम से अति शीघ्र ट्रेनिंग लेके पूरे संगठन को गतिशील व मजबूत बनाएं इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम नरायण दुवे, लीगल ऐन सोशल / घन जी दुबे ,सचिव राष्ट्रीय सचिव. प्रीतम दूवे / सतेनदर सिंह़़ प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री सत्य नारायण दूवे, का,मीडिया प्रभारी रितेश दूवे, जीने शुभकामनाएं दी। व प्रदेश छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित व पदोननत टीम को जिसमे सगींता यादव, मनहरन रमेश दुबे का* संगठन प्रभारी पश्चिम बंगाल ने आन-लाइन के द्वारा बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी। शुभकामनाओं सहित श्री पंडित श्रवण दुवे जी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विश्व हिंदू महासभा विश्व हिन्दू महा सभा ने आज यह घोषणा की ।
मुखय अतिथि (का सचिव)कंचन पङित जी ने समाज में बदलाव के सभी को साथ लेकर चलने का सभी को आव्हान किया व नव निर्वाचित परदेश अध्यक्ष सजीव विशवास को इस पावन अवसर पर शुभकामनायें के साथ बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन संयोजक प्रभारी राजकुमार यादव जी व नव निर्वाचित परदेश अध्यक्ष सजीव विशवास के अभिभाषण के साथ ही समाप्त हो गयी
भवदीय


No comments:
Post a Comment