20 वर्षीय युवती ने कर ली अग्नि स्नान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, September 14, 2020

 

20 वर्षीय युवती ने कर ली अग्नि स्नान, मौत 

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 


'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मल्हार। दिनांक12/09/2020 शनिवार को मल्हार चौकी निकटवर्ती ग्राम जैतपुर में एक जयंती भैना नाम की 20 साल लड़की पिता जीवन भैना ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर ली।

 जानकारी के अनुसार-ग्राम जैतपुर में शनिवार की शाम करीबन 5:30 बजे 20 वर्षीय लड़की ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर ली। जब लड़की के परिजन को पता चला तबतक लडकी जल चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मल्हार चौकी  पुलिस ने शव का रात हो जाने के कारण रातभर के लिए घर मे ही सील खर दिया।दूसरे दिन पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मस्तूरी भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिजन ने खुद बतलाया कि उसके पास लडके का फोन या मैसेज आता था । हो सकता है शायद यही कोई वजह हो आत्मदाह करने की या आत्मग्लानि के चलते लड़की ने आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी चौकी प्रभारी  का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी। अंत्येष्टि के बाद परिजनों के बयान लिए जाएंगे। मामला विवेचना में है।

No comments:

Post a Comment