6 साल के मासूम को रौंदा बोलेरो, मौत
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
रतनपुर, 14 सितंबर। रतनपुर थाना से 17 किलोमीटर दूर कंचनपुर ग्राम छठी कार्यक्रम में मामा के घर शामिल होने आए बच्चे को बोलेरो ने कुचला, मौके पर ही गई जान, लापरवाह चालक गिरफ्तार।
घर के सामने खेल रहे 6 साल के मासूम को लापरवाह बोलेरो चालक ने वाहन की चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।कंचनपुर निवासी बिहांत कुमार नाम का बच्चा अपने मामा के घर बारीडीह छठी कार्यक्रम में शामिल होने आया था।
आज सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपने मामा के घर के सामने गली में खेल रहा था कि तभी वहां से गुजर रहे बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बोलेरो चालक बाजार पारा पेंड्रा निवासी लाल चंद्र चौधरी बोलेरो क्रमांक एमपी 18 बीबी 2746 में कुछ लोगों को लेकर बारीडीह के भवानी साहू के घर आया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे में बिहांत कुमार की मौत हो गई ,इसके बाद पुलिस ने बोलेरो चालक लालचंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जिस घर में कुछ पल पहले छठी के कार्यक्रम की खुशी बिखर रही थी वहीं इस घटना के बाद मातम पसर गया।
No comments:
Post a Comment