करेंटाइन सेंटर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 24, 2020

करेंटाइन सेंटर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस

'हमसफर मित्र'। 

नई दिल्ली। कोविड-19 से प्रभावित करेंटाइन सेंटर में रह रहे एक नाबालिग लड़की से वहीं के युवक ने वॉशरूम में दुष्कर्म कर दिया। यही नहीं उसके एक साथी ने मोबाइल से एमएमएस भी बना लिया।

   घटना साउथ दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर की है। कोविड सेंटर में रहने वाली एक अन्य युवती ने करेंटाइन में रहने वाले दो लड़के से नाबालिग को मिलाया फिर रात को मौका पाकर वॉशरूम में बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 13 साल की नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को कोरोना का टेस्ट हुआ था और वो पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वो साउथ दिल्ली के ही एक कोविड केयर सेंटर पहुंची। वहां उसकी मुलाकात एक अन्य युवती से हुई। उसने नाबालिग को कैरम खेलने के लिए 2 लड़कों से मिलवाया। ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ थे। युवती ने मुझसे कहा कि इनसे दोस्ती कर लो। फिर 15 जुलाई की रात करीब ढाई बजे जब मैं कोविड केयर सेंटर के वॉशरूम गई तो दोनों लड़कों ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और गलत काम किया।

   पीड़िता नाबालिग ने और बताया कि दोनों लड़कों ने मेरे कपड़े उतारे और मुझे वॉशरूम के अंदर ले गए और उसके बाद एक लड़के ने मेरे साथ गलत काम किया जबकि दूसरा लड़का इसका वीडियो बनाता रहा। लड़कों ने धमकी दी कि अगर मैंने किसी को कुछ बताया तो वो मुझे जान से मार देंगे। बाद में दुष्कर्म करने वाले लड़के की मां और लड़का मुझसे माफी मांगते रहे।

   दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रेप और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि पीड़ित को आरोपी लड़कों से मिलवाने वाली लड़की की भूमिका की जांच चल रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

   ऐसा पहली बार नहीं, इससे पहले भी कई दुष्कर्म की घटनाएं करेंटाइन सेंटर में हो चुकी है। इसमें यह ज्ञात हो रहा है कि करेंटाइन सेंटर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment