यहां आज से गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 24, 2020


गोधन न्याय योजना की नगर पंचायत मल्हार मे आज से शुरुआत

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। 

शुक्रवार 24 जुलाई।
   मल्हार। किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है | इस योजना में देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार हरेली  से छत्तीसगढ़ में हुई। कल नगर पंचायत मल्हार मे भी इसी क्रम को आगे बढाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी जी ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसे शुरु किया । इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे  नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, पार्षद गण,कौशल पान्डेय, शंकर यादव, अमित पान्डेय,राजकुमार अंचल, राजेश्वर भार्गव, हिरा सिहं कैवर्त, सुरेश दुबे, हेम साहू, विशाल चौहान, ताराचंद अवस्थी,शेपनारायण गुप्ता, बनमाली, एवं नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment