युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, नायब तहसीलदार गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 29, 2020


युवती को  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी नायब तहसीलदार गिरफ्तार 

बेमेतरा। अमर तिवारी
'हमसफर मित्र'। 

पी एस सी परीक्षा की तैयारी कर रही थाना दाढी क्षेत्र में रहने वाली  युवती ने  दिनांक 26 मई 2020 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवराज साहू ने वर्ष 2015 से 19.05.2020 तक लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा प्रार्थीया वर्ष 2015 के पुर्व बेमेतरा में पढाई कर रही थी वर्ष 2015 के पुर्व युवराज साहू शिक्षाकर्मी के पद पर जिला बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद और सिंघौरी में विगत वर्षो से पदस्थ था सन 2019 में युवराज साहू का नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने से उसकी पोस्टिंग सिमगा जिला बलौदाबाजार में हो गया  इसी बीच उसने सगाई कर ली लड़की को बताया भी नही युवराज साहू जबकि प्राथीया को  scकाष्ठ की है जानते हुए भी उससे  शादी का झांसा देकर 5 वर्षो तक शारीरिक शोषण करता रहा कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 376,376 (2) (n) भादवि, 3(2) (v)एसी - एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया     उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
  जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी का  पतासाजी विवेचना के दौरान  दिनांक 27 मई 2020 को आरोपी युवराज साहू पिता नारायण साहू उम्र 32 साल साकिन सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी को पकडा गया आरोपी को  27 मई .2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया  उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केवल नेताम,  राजेश भास्कर, अनिल निषाद, प्रवीण वर्मा, दिनेश निषाद, महिला आरक्षक प्रीती यादव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment