बीच चौराहे पर झगड़ा कर अशांति फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक धाराओं में पेश किया गया न्यायालय
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में लगातार पेट्रोलिंग और भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री पंकज पटेल तथा सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सरकंडा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
दिनांक 28 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी चांटीडीह, देवन चाल चांटीडीह एवं जबड़ापारा सरकंडा क्षेत्र में कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं और क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं। सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब युवकों को समझाइश दी और नाम-पता पूछा, तो उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पुलिस के सामने ही हुज्जतबाजी करते हुए आसपास के लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास किया।
इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी
रोहित यादव (19), निवासी जबड़ापारा, सरकंडा
प्रेम वर्मा (32), निवासी चांटीडीह, सरकंडा
शहनवाज खान (30), निवासी देवन चाल, चांटीडीह, सरकंडा
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के असामाजिक कृत्यों पर आगे भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।


No comments:
Post a Comment