पुलिस का नाम लेकर धौंस दिखाने वाले कार पार्किंग संचालक पर हुई कार्रवाई
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 22 दिसंबर 2025। थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन बिलासपुर के पास कार पार्किंग का संचालन करने वाले व्यक्ति द्वारा आम नागरिकों को पुलिस से पहचान होने का रौब दिखाकर परेशान किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार पार्किंग संचालक राजकुमार उर्फ राजू यादव (उम्र 59 वर्ष), निवासी महामाया मंदिर के पास गणेश नगर चुहचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर द्वारा पार्किंग के नाम पर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था तथा पुलिस से नजदीकी संबंध होने की बात कहकर धौंस दी जा रही थी।
इस संबंध में शिकायत मिलने पर थाना तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद आरोपी को माननीय सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन को डराने-धमकाने या पुलिस का नाम लेकर रौब दिखाने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment