जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएं, सरपंच व उचित मूल्य दुकानों का मिला शिकायत का निराकरण का दिया आश्वासन
संपादक - एम के सरकार
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 23 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज से आए ग्रामीणों और शहरवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने एक-एक कर सभी आवेदकों से मुलाकात की, उनके आवेदन प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन में लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे एवं अपर कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित रहे और नागरिकों की समस्याएं सुनीं।
सरपंच के विरुद्ध शिकायत, जांच के निर्देश
जनदर्शन में ग्राम पंचायत रिस्दा के ग्रामीणों ने सरपंच गौरव सिंह चंदेल के विरुद्ध ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 40 से 50 वर्षों से शासकीय भूमि पर आवास बनाकर निवासरत हैं, जबकि वर्तमान सरपंच उक्त भूमि पर तालाब निर्माण कराना चाहते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जनपद पंचायत मस्तुरी के सीईओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
उचित मूल्य दुकान में गड़बड़ी की शिकायत
सकरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरीकला निवासी हरीशंकर साहू ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक पर अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को केवल शक्कर का वितरण किया गया, जबकि चावल अगले माह देने की बात कही गई। कलेक्टर ने प्रकरण खाद्य नियंत्रक अधिकारी को सौंपते हुए जांच के निर्देश दिए।
दिव्यांग महिला को ट्रायसायकल दिलाने के निर्देश
बरतोरी निवासी निर्मला डहरिया ने जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्रायसायकल उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे एक पैर से दिव्यांग हैं, जिससे आवागमन में काफी कठिनाई होती है। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
एनटीपीसी भर्ती से जुड़ा मामला
सीपत निवासी कुशल रजक ने एनटीपीसी सीपत में चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत रोजगार दिलाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि उनकी 1.06 एकड़ भूमि एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित की गई थी, किंतु दस्तावेज जमा करने में विलंब के कारण उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। कलेक्टर ने इस प्रकरण की जांच एसडीओ मस्तुरी को सौंप दी है।
जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर ने आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।



No comments:
Post a Comment