इंस्टाग्राम से दोस्ती कर महिला का शोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, December 20, 2025

 


इंस्टाग्राम से दोस्ती कर महिला का शोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। महिला संबंधी अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर महिला का शारीरिक शोषण करने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को महज 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1763/2025 धारा 69, 296, 115(2), 351(2), 69 बीएनएस तथा 67, 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने दिनांक 19 दिसंबर 2025 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान अरुण कुमार भानू पिता हरनाम उम्र 30 वर्ष, निवासी सोनपुरी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर से हुई थी। मोबाइल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने 9 सितंबर 2024 को जबरन मोटरसाइकिल में बैठाकर सरकंडा क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए तथा उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।

पीड़िता द्वारा शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने न केवल शादी से इंकार किया, बल्कि मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और अश्लील गाली-गलौच करते हुए उसके वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी अरुण कुमार भानू को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों के मामलों में त्वरित, निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



No comments:

Post a Comment