नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, कोटा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
संपादक - एम के सरकार
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
कोटा (जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़)।
थाना कोटा क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है और अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2025 को थाना कोटा में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
नहर के पास से बरामद हुई अपहृता
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल पतासाजी शुरू की गई। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी युवक एवं नाबालिग लड़की को मटसगरा के आगे नहर के पास देखा गया है।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची कोटा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में
आरोपी: रमन चतुर्वेदी
पिता: राम चतुर्वेदी
उम्र: 20 वर्ष
निवासी: मोहनभाठा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
को धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान
कोटा पुलिस के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।


No comments:
Post a Comment