बिल्हा विकासखंड स्तरीय नवोदय विद्यालय मेगा मॉक टेस्ट का हुआ सफल आयोजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, December 8, 2025

 


बिल्हा विकासखंड स्तरीय नवोदय विद्यालय मेगा मॉक टेस्ट का हुआ सफल आयोजन

संपादक - एम के सरकार, बिल्हा 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 






बिल्हा। निःशुल्क कोचिंग “शिक्षा एक सेवा टीम बिल्हा” द्वारा विगत चार वर्षों से क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। इसी के अंतर्गत दूसरी बार विकासखंड स्तरीय निःशुल्क नवोदय विद्यालय मेगा मॉक टेस्ट का सफल आयोजन किया गया।

इस विशेष मॉक टेस्ट से पहले संकुल स्तर पर पाँच मॉक टेस्ट आयोजित किए गए थे। इनका फाइनल राउंड 6 दिसम्बर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, बिल्हा में सुबह 10 बजे से संपन्न हुआ। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव कराना, परीक्षा की रणनीति समझाना, समय प्रबंधन, तनाव नियंत्रण तथा कमजोरियों की पहचान कराना था।

विकासखंड के 38 संकुलों से चयनित 186 मेधावी विद्यार्थी इस फाइनल मॉक टेस्ट में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे —
डॉ. रामकुमार कौशिक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बिल्हा), वंदना जेन्ड्रे (अध्यक्ष, नगर पंचायत बिल्हा), भूपेंद्र कौशिक (बीईओ बिल्हा), सुनीता ध्रुव (सहायक बीईओ), विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवी प्रसाद चंद्राकर, डॉ. आर. सी. अग्रवाल (पूर्व प्राध्यापक), पार्षद सुकृता रात्रे, पार्षद बंशी लाल रात्रे सहित अन्य गणमान्यजन।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सीएसी केशव वर्मा, कलेश्वर साहू एवं राजेश यादव रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. रामकुमार कौशिक ने विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय की विशेषताओं और तैयारी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह निःशुल्क कोचिंग ग्रामीण और जरूरतमंद बच्चों के लिए एक वरदान है तथा मेहनत और लगन से वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में सीपी ठाकुर, बर्तीला बड़ा, शशि मांझी, डी.एन. यादव, अजय साहू, योगेंद्र गौरहा, साधराम मरकाम, योगेश पाण्डेय, पुनीराम साहू, सूर्यकांत कौशिक, मोतीलाल सेन, बेदराम जांगड़े, नीरज यादव, अनिल वर्मा, निशा अवस्थी, तृप्ति यादव, निधि सिंह, ममता कोरी, शकील अहमद खोखर, दिलीप पाटले, गोपीकुमार गुप्ता, राजकुमारी आर्मो, मुकेश ध्रुव, देवेंद्र शुक्ला, अभिषेक शर्मा, हजारी कौशिक सहित सभी सीएसी, शिक्षक और पालकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मॉक टेस्ट के केंद्राध्यक्ष साधराम मरकाम तथा परीक्षा नियंत्रक केशव वर्मा रहे।

कार्यक्रम में सहयोग राशि प्रदान करने वाले सुनीता ध्रुव, योगेंद्र गौरहा, निशा अवस्थी, तृप्ति यादव, प्रीति रविकांत शर्मा, शकील अहमद खोखर, राजेंद्र खरे एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण

फाइनल मॉक टेस्ट में टॉप 20 विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार तथा उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त —

  • सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल कराने वाले करमा सीएससी के अजय साहू,
  • अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को फॉर्म भरवाने हेतु प्रमोद साहू,
  • सर्वाधिक फॉर्म भरवाने वाले शिक्षक टिकेश्वर जगत को भी सम्मानित किया गया।

फाइनल मॉक टेस्ट परिणाम (टॉप 10)

  1. अरमान सिंह – प्रथम
  2. मोक्षिका कौशिक – द्वितीय
  3. कुसुम गायकवाड – तृतीय
  4. आकांक्षा गोस्वामी – चतुर्थ
  5. राहुल सूर्यवंशी – पंचम
  6. प्रियांशु कौशिक – छठवां
  7. वमन निराला – सातवां
  8. लोकेश घृतलहरे – आठवां
  9. श्रद्धा – नौवां
  10. मिहिर कोहली – दसवां

कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किए।




No comments:

Post a Comment