बिल्हा थाना प्रभारी सहीत 6 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया पुरस्कृत, नागरिकों ने दी बधाई
संपादक - एम के सरकार
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिल्हा थाना प्रभारी एवं स्टाफ के अच्छे कार्य को देखते हुए एसएसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया। एसएसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक डी आर टंडन भी शामिल रहे। बुधवार को थाने का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना के सभी एंगल से जांच की, जिसमें सभी अपराधिक रिकॉर्ड आदि दुरुस्त पाया गया, साथ ही थाना एवं थाना परिसर का रखरखाव में काफी सुधार तथा साफसफाई दिखा। इस पर एसएसपी ने खुश होकर थाना प्रभारी उमेश साहू को काफी प्रसंसा की तथा थाना प्रभारी सहीत प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल, राजेश यादव, संतोष मरकाम एवं अन्य को नकद ईनाम देकर पुरस्कार किया गया। इससे थाना स्टाफ का मनोबल बढ़ा एवं सभी ने हर्ष व्यक्त किया।
थाना प्रभारी को नागरिकों ने दिया बधाई
थाना प्रभारी उमेश साहू के कार्य को देखते हुए एसएसपी द्वारा पुरस्कृत होने पर बिल्हा के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी। आपको बता दें कि वर्ष 2024 - 2025 के स्वच्छ भारत अभियान में बिल्हा देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसका श्रेय नगर पंचायत अधिकारी प्रवीण गहलोत एवं समस्त स्टाफ को मिला। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित थाना बिल्हा का साफसफाई को देखते हुए एसएसपी ने भी तारीफ कर थाना प्रभारी सहीत 6 पुलिस कर्मियों को ईनाम दिया।
दशहरे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
आज दशहरा के उपलक्ष्य पर हुड़दंगो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शहर में उचित व्यवस्था के लिए एवं लोगों के आवाजाही मे बाधित न हो इसके लिए पुलिस ने पहलें ही तैयारी कर ली है। साथ ही नगर पंचायत टीम भी व्यवस्था पर नजर रखीं हुई है। एक दिन पहले ही नगर पंचायत द्वारा अव्यवस्थित दुकानदारों पर नियमानुसार कार्यवाही भी की है। हर साल रावण दहन के बाद भगदड़ जैसे माहौल बनता है। इस बीच कुछ शरारत तत्वों द्वारा हुड़दंग करने का मामला सामने आता है। इसलिए इस बार नगर में पुलिस व्यवस्था और भी दुरुस्त किया जा रहा है। नागरिकों से अपिल की जा रही है कि किसी भी अपवाह पर ध्यान न दे और एक जगह पर भीड़ न बढ़ाएं तथा शांति से त्योहार को मनाए। अगर किसी भी प्रकार के संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि माहौल न बिगड़े।
सभी नागरिकों को 'हमसफ़र मित्र न्यूज' की ओर से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...।
No comments:
Post a Comment