ग्राम बिटकुली में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों का रास्ता बंद - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, September 27, 2025



 ग्राम बिटकुली में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों का रास्ता बंद

पंचायत की अनदेखी, तालाब और रास्ते पर बना लिया पक्का मकान, ग्रामीणों में रोष

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बेलतरा। तहसील बेलतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुली में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामवासियों का आरोप है कि ग्राम बिटकुली के निवासी ऋषिश्याम पिता बद्रीलाल श्याम, जाति गोंड़ द्वारा गांव के मुख्य कच्चे रास्ते पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर रास्ते को बंद कर दिया गया है। यह रास्ता शासकीय जमीन पर स्थित है, जिसका वर्षों से ग्रामीण निस्तारी और आवागमन के लिए उपयोग करते आ रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्जाधारी ने इस शासकीय भूमि को अपनी निजी जमीन बताते हुए कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करता है। उसका कहना है कि उसके पास पैसे और पहुंच की कोई कमी नहीं है, और पंचायत या ग्रामीणों की उसे कोई परवाह नहीं है।इसके अलावा, पठान बंधिया तालाब और जखी बेधिया तालाब, जो कि लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि पर स्थित हैं, पर भी कब्जा कर अवैध रूप से काश्तकारी और मछली पालन किया जा रहा है। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति ने शासकीय जमीन पर दो स्थानों पर आलीशान पक्के मकान भी खड़े कर लिए हैं।गांव वालों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर ऋषिश्याम के विरुद्ध कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटवाए और शासकीय भूमि को मुक्त कराए।ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।



No comments:

Post a Comment