नगर पंचायत बिल्हा द्वारा आज फिर एक और मवेशी मालिक पर दर्ज कराया गया एफआईआर
संपादक - एम के सरकार
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा शहर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार अव्यवस्था रखने वाले पर धुंआधार कार्रवाही किया जा रहा है। त्योहार को देखते हुए सड़क मे आवागमन में बाधित न हो इसलिए सड़क पर अथवा सड़क किनारे से पशुओं को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच सड़क पर अवैध रूप से डेरा डाले हुए एक मवेशी के मालिक पर आज फिर बिल्हा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। बता दे कि पिछले बुधवार को भी दो मवेशी मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराया गया था।
जिला कलेक्टर द्वारा गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई किया जा रहा है। कलेक्टर महोदय संजय अग्रवाल ने जिले में धारा 163 लागू कर दिया है। जिसके तहत आवारा घुम रहे पशुओं को चिन्हित कर उसके मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा यहां निगरानी टीम बनाया गया है, जिसमें अलग अलग विभागों के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि सड़कों पर निगरानी रखकर मवेशी मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करें ताकि आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।
आए दिन जानवरों को हो रही है मौत
मवेशी मालिकों द्वारा निश्चिंत होकर छोड़े गए जानवर कुड़े कचरे में जाकर भोजन ढुंढते है जिससे पॉलिथीन में रखें खाद्य पदार्थों को पॉलिथीन सहीत खा जा रहे हैं। जिससे मवेशी के पेट तन जाता है और बीमार हो जाते हैं तथा कुछ दिन बाद मौत हो जाती है। ऐसा आए दिन देखा जा रहा है। कुछ मवेशियां धान के खेत में घुस जाते हैं धान के खेत में कीटाणु नाशक दवा डाला रहता है जिसके सेवन से मवेशी बीमार पड़ रहा है और कुछ समय में मौत हो जा रहा है। सड़क किनारे झाड़ जंगल में भोजन की तलाश में सर्पदंश का भी शिकार हो रहे हैं। बरसात के पानी में भिगकर तबियत खराब होने के बाद भी मवेशी मालिकों ने ध्यान नहीं देता जिससे मवेशियों की मौत हो जा रही है। अतः शासन प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई और कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए। गौ रक्षा समिति को भी इस पर कड़ी नजर रख कर पशु के कान में लगे बिल्ला के माध्यम से पशु मालिक से संपर्क कर उन्हें सुझाव दे ताकि पशुओं का देखभाल और उचित इलाज हो सके।
No comments:
Post a Comment