नगर पंचायत बिल्हा द्वारा 51 दुकानों पर कार्रवाई, 6200 रुपये का जुर्माना - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 2, 2025

 


नगर पंचायत बिल्हा द्वारा 51 दुकानों पर कार्रवाई, 6200 रुपये का जुर्माना

संपादक - एम के सरकार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 






बिल्हा। दशहरा त्योहार के मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत बिल्हा द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 51 दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है। उत्सव को देखते हुए बिल्हा नगर पंचायत ने गंदगी फैलाने वाले पर त्योहार के एक दिन पहले बुधवार को ही 51 दुकानों पर धाबा बोलकर 6200 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें फल दुकान, कपड़ा दुकान और ठेले वाले शामिल है।

नगर पंचायत बिल्हा द्वारा हमेशा दुकानदारों को सुचित किया जा रहा था कि दुकानों का कचरा इकठ्ठा कर कचरा गाड़ी में डालें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। फिर भी दुकानदारों ने कचरा को रास्ते में बिखर कर रखा जा रहा था। जिसपर बुधवार को बाजार में लगे अव्यवस्थित दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इसमें कोई  दुकानों से दो - दो सौ रुपये एवं कई दुकानों से 1-1 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया जो कुल 6200 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है।

आज के त्योहार में भी नगर पंचायत ने कड़ी नजर रख रही है ताकि त्योहार के आर मे कोई भी इधर - उधर कचरा फेंककर आने जाने वालों को दिक्कत न हो सके। त्योहारों में पॉलिथीन का उपयोग ज्यादा होता है अतः इस्तेमाल किए गए पॉलिथीन को रास्ते पर न फेंके क्योंकि भीड़ में पॉलिथीन पर वाहन अथवा पैर पड़ने पर फिसलकर एक दुसरे के ऊपर गिर सकते हैं और भागदौड़ जैसे माहौल बन सकते हैं। अतः नगर पंचायत और पुलिस ने इस पर भी आरोपी पर कार्रवाई कर सकते हैं। नागरिकों को आह्वान किया जाता है कि पॉलिथीन मुक्त जैसे कागज अथवा कपड़े के बैगों का इस्तेमाल करें। अगर पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हैं तो सामान खाली होने के बाद कचरा डिब्बा अथवा सुरक्षित जगह पर फेंके। नगर पंचायत बिल्हा द्वारा कई बार पॉलिथीन में सामान देने वालों पर भी कार्यवाही की है। अतः सावधानी से काम लें अन्यथा अर्थदण्ड देना पड़ सकता है क्योंकि नगर पंचायत एवं पुलिस टीम ने इस पर कड़ी निगरानी कर रही है।



No comments:

Post a Comment