नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर को किया गया जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 21, 2025

 


नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर को किया गया जब्त

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर, 21जुलाई / इन दिनों बाजार में नकली खोवा एवं पनीर का भरमार है। इस लिए प्रशासन के द्वारा बीच बीच में दुकानों में जांच करते हैं। नियंत्रक खाद्य एवम औषधि प्रशासन दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज बिलासपुर मे प्रातः 5.40 बजे नया बस स्टैंड पहुंच कर सघन जाँच पड़ताल करते हुए बाहरी राज्यो से आने वाले खोवा, कुंदा एवं पनीर की जांच की गई। रेलवे परिसर में भी इसी प्रकार जांच अभियान चलाया गया।चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा खोवा मंडी गोलबाजार बिलासपुर के विभिन्न फार्मों से 18 खाद्य नमुना  संकलन कर जाँच किया गया । जिसमें 02 नमूने अवमानक पाये गये । बिलासपुर से  कुल 3 लीगल एवं  01 सर्विलांस नमूना लेकर जाँच मे संदेह के आधार पर 660 किलो खोवा एवं 35 किलो पनीर को जप्त  किया गया एवं विक्रय करने से रोका गया।



No comments:

Post a Comment