महाराणा प्रताप चौक में वाहन चेकिंग के दौरान नशे में चूर कार चालक के पास से बरामद हुआ पिस्टल, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर किया गया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 21, 2025



 महाराणा प्रताप चौक में वाहन चेकिंग के दौरान नशे में चूर कार चालक के पास से बरामद हुआ पिस्टल, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर किया गया गिरफ्तार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिलासपुर पुलिस द्वारा हर रात्रि में चौक चौराहो में चेकिंग पांईट लगाकर शहर में आने जाने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग किया जा रहा हैं। कल रात महाराणा प्रताप चौक के पास चेकिंग किया जा रहा था कि रायपुर मार्ग से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 बीयु 2504 XUV 700 काले रंग को रोककर चालक का ब्रेथएनालाईजर से चेक करने पर शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया एवं चालक को चेक करने पर कमर में एक पिस्टल नुमा एयरगन पाया गया जिसे धारा 106 बी.एन.एन.एस. के तहत जप्त किया गया हैं। शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के माननीय न्यायालय में पेस की गई 10,000 रू का फाईन किया हैं। एवं प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है।





No comments:

Post a Comment