सिम्स अस्पताल के पास चाकू लेकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 21, 2025

 


सिम्स अस्पताल के पास चाकू लेकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। सिम्स अस्पताल के पीछे रिवर व्यू चौक के पास लोहे का धारदार चाकू लेकर आने जाने वालों को डराने के मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी असरफ उर्फ असरू पिता असलम खान उम्र 35 वर्ष निवासी अशोक नगर मुरूम खदान खमतराई बगदाई मंदिर के पास नाला के आगे थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिसके पास लोहे का धारदार एक चाकू मिला जिसके संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप. क. - 370 / 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, उनि सीता साहू, हमराम स्टॉफ आर. रतनाकर सिंह राजपूत, जलेश्वर राजपूत का विशेष योगदान रहा है।



No comments:

Post a Comment