मां को आधी रात को खाना बनाने के लिए जगाया, नहीं उठीं तो कर दिया मर्डर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 26, 2025



 मां को आधी रात को खाना बनाने के लिए जगाया, नहीं उठीं तो कर दिया मर्डर

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



मुंबई: 25 साल के एक बेटे ने अपनी माँ को इसलिए मार डाला क्योंकि वो खाना बनाने के लिए जगाने पर नहीं उठीं। पुलिस ने बताया कि अवलेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना 24 मई की रात महाराष्ट्र के धुले में हुई।


मृतक महिला, 65 वर्षीय, आरोपी की माँ थीं, जिनका नाम तिपाबाई पवार था। उन्होंने अपने बेटे अवलेश के लिए मछली समेत खाना बनाकर रखा था और सोने चली गईं थीं। लेकिन घर का दरवाजा खुला रह गया था। पुलिस के अनुसार, एक आवारा कुत्ता घर में घुसकर खाना खा गया। जब अवलेश देर रात घर लौटा, तो उसके लिए खाने को कुछ नहीं बचा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत बेटे ने अपनी माँ से और खाना बनाने को कहा।


पुलिस के अनुसार, जब माँ ने आवाज नहीं दी, तो वह गुस्से में आ गया और लकड़ी के टुकड़े से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। अगली सुबह जब अवलेश उठा तो उसने अपनी माँ को बेसुध पड़ा देखा। जब रिश्तेदार आए तो उन्होंने देखा कि बुजुर्ग महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने अवलेश को हिरासत में ले लिया है।



No comments:

Post a Comment