बिलासपुर पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, आरोपी से 5 मोटर साइकिल की गई जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Monday, October 16, 2023

demo-image

 

IMG-20231016-WA0034

बिलासपुर पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, आरोपी से 5 मोटर साइकिल की गई जब्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। उक्त चोर से एक - दो नहीं बल्कि 5 मोटर साइकिल जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रथीन्द्र नाथ गुप्ता पिता विष्णुदत्त गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी बनियापारा जूना बिलासपुर दिनांक 15.10.2023 को थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.2023 के रात्रि अपनी मोटर सायकल हीरो क्रमांक सीजी 10 ए.व्ही 9495 घर के बाहर खडी कर अपने घर चला गया। प्रार्थी सुबह अपनी मोटर सायकल को देखा तो उसकी मोटर सायकल नही थी आस पास पता तलाश करने पर पता नही चला कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर सायकल चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 474/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवली निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की जा रही थी विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है मुखबिर के निशानदेही पर आरोपी देवेन्द्र ईंगले पिता पकलू ईंगले उम्र 21 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास थाना सिटी कोतवाली को जूना बिलासपुर में घेरा बंदी कर पकडा गया। आरोपी से मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी रथीन्द्रनाथ के घर के सामने से मोटर सायकल क्र सीजी 10 ए.जी.9495 को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशान देही पर उसके घर एक अन्य मोटर सायकल सीजी 04 सी.व्ही. 1320 को बरामद किया गया जो थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 473/2023 धारा 379 भादवि का होना पाया गया तथा 03 अन्य मोटर सायकल चिल्हाटी मोपका थाना सरकण्डा से  (01) सी.डी डीलक्स-इंजन नंबर HA11EDB9E11729, चेचिस नंबर MBLHA11EPB9E06360, (02) हीरो होण्डा ग्लेमर ब्लू ब्लेक  क्र.सीजी 10 ई.ए. 5547 इंजन नंबर 06AAMM04240,  चेचिस नंबर 06AAMC04323, (03) हीरो होण्डा स्प्लेण्डर ब्लेक ब्लू क्र. सीजी 10 ई.ई 8351 इंजन नंबरHA10EA9HDH43284, चेचिस नंबर MBLHA10EJ9HD02482  को जप्त  कर इस्तगाशा क्रमांक 09/2023 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। जप्त मोटर सायकल के वाहन स्वामी की पता तलाश की जा रही है।


विशेषयोगदानः-निरीक्षक उत्तम साहू, उनि बसंत कुमार साहू उनि ओम प्रकाश कुर्रे (मोपका चौकी प्रभारी) सउनि सहेत्तर कुर्रे, आर. रंजीत खाण्डे, रत्नाकर राजपूत, नुरूल कादिर, गोकुल जांगडे, प्रेम सूर्यवंशी।



No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *