बिजली के झटके में दो लोगों की मौत का खुलासा, खेत में बिजली तार बिछाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 19, 2023

 


बिजली के झटके में दो लोगों की मौत का खुलासा, खेत में बिजली तार बिछाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



पचपेड़ी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना पचपेड़ी में शुक्रवार को हुए दो व्यक्तियों की मौत का खुलासा पुलिस ने कर लिये हैं। मृतक राजेश यादव एवं एवं लखन केवट की मृत्यु के संबंध में मार्ग 44/23 ,45/23 धारा 174 जा फ़ौ दर्ज कर कल दिनांक 18 अगस्त 23 को दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मृतिको का पीएम रिपोर्ट सीएचसी से प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक पाया गया मर्ग जांच के दौरान गवाहों को कथन लिया गया। गवाहों ने कथन में बताया कि देवचरण केवट अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर बिजली तार फैलाकर रखा है जिसकी चपेट में आकर मृतक राजेश यादव एवं लखन केवट मृत्यु हो गई है । मर्ग जांच के आधार पर आरोपी देवचरण केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/ 23 धारा 304 भादवि दर्ज कर विवेचना की गई आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा बताया गया कि सब्जी चोरी रोकने के लिए उसने अपने खेत बाड़ी के चारों ओर बिजली करंट युक्त तार बिछाया था जिसकी चपेट में आकर मृतक राजेश यादव और लखन केवट मृत्यु हो गई आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर बिजली तार जीआई तार ,सोलर पैनल, झटका मशीन ,बैटरी जप्त किया गया है आरोपी देवचरण केवट पिता जेठू राम केवट उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर को आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

उक्त  कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स उ नि शिव कुमार साहू, आरक्षक देवेंद्र मरकाम , किशन राय , दिलहरण पैकरा, सागर खटकर का विशेष योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment