माननीय कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निम्नलिखित समितियों के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है
गणेशदत्त राजू तिवारी की पेशकश
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस दीहै।शुक्रवार को चुनाव प्रबंधन, घोषणा पत्र समेत समितियों किया।
माननीय कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निम्नलिखित समितियों के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
चुनाव घोषणा पत्र समिति
1, मो.अकबर,2.रविंद्र चौबे,3.शिवकुमार डहरिया, 4.अमरजीत भगत,5.उमेश पटेल,6.डाक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम,7.धर्मेंद्रसाहू,8. फुलोदेवी नेताम,9. शैलेश पान्डेय,10. अरूण वोरा,11शिशुपाल सोरी,12.द्वारिकाधीश यादव,13.कुंवर सिह निषाद,14राजेश तिवारी,15.चुन्नी लाल साहू,16,इदरीस गांधी,17. श्रीमती हेमा देशमुख,18.अटल श्रीवास्तव,19,अजय तिर्की,20.राजेन्द्र जग्गी,21,श्रीमती वानीराव,22,श्री मति शेषराज हरवंश,23आकाश शर्मा।
चुनाव प्रबंधन समिति
1,डाक्टर शिवकुमार डहरिया,2,रामगोपाल अग्रवाल,3,अरूण सिंघानिया,4.राजेश तिवारी,5.गिरिश देवांगन,6.मल्कियत सिंह गैंदू,7,गजराज पगारिया।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ ईकाई में चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, अनुशासन समिति और योजना एवं रणनीति समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर होगे, जबकि सात सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया होगे और इसके संयोजक रामगोपाल वर्मा होगे।पार्टी ने राज्य इकाई में नौ सदस्यी अनुशासनात्मक कारवाई समिति का भी गठन किया है।
No comments:
Post a Comment