न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ध्वजारोहण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 15, 2023



 न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ध्वजारोहण

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर, 15 अगस्त 2023/77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्चन्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति पीपी साहू, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, माननीय श्री न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, माननीय श्री न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय, माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय जायसवाल, महाधिवक्ता श्री सतीश चन्द वर्मा, पूर्व न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति धीरेन्द्र मिश्रा एवं न्यायमूर्ति एन.के. अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद कुमार वर्मा एवं रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी की डायरेक्टर श्रीमती सुषमा सावंत एवं अन्य अधिकारीगण, श्री अशोक कुमार साहू, जिला न्यायाधीश, श्री रमाशंकर प्रसाद प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट,  उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल, उप सचिव श्री गिरीश कुमार मंडावी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment