मवेशी तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से थानाध्यक्ष की हुई मौत
'हमसफर मित्र न्यूज'
समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में मवेशी तस्करी की सूचना पर सोमवार की देर रात छापेमारी करने पहुंचे मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नन्द किशोर यादव को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के लिए थानाध्यक्ष को बेगूसराय में भर्ती कराया गया था, लेकिन मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही वो शहीद हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में एक सप्ताह से मवेशी की चोरी की घटना हो रही थी. इसको लेकर थानाध्यक्ष लगतार काम कर रहे थे. इसमें नालंदा का एक गैंग भी सामने आया था. जहां से छापेमारी के बाद कुछ मवेशियों की बरामदगी भी हुई थी.
छापेमारी करने जा रहे थे थानाध्यक्ष
बताया जा रहा है कि रविवार की रात सूचना मिली कि कुछ मवेशी चोर क्षेत्र में आए हुए हैं, जो घटना करने की फिराक में हैं. एक मोबाइल नंबर के आधार पर वह कार्य कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने पड़ोसी थाना को सूचना दी. सूचना के बाद पड़ोसी थाना ने तीन मवेशी चोर को एक ट्रक और एक पिकअप गाड़ी के साथ पकड़ने में कामयाब रही. मोहनपुर थानाध्यक्ष सभी चोर से पूछताछ में जुट गए. पूछताछ के दौरान उन्हें एक गैंग के बारे में जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद वह टीम के साथ उसे पकड़ने दलसिंहसराय के पांड गांव आ रहे थे, जहां बीच रास्ते ही उजियारपुर के शहबाजपुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़े पांच से दस की संख्या में मौजूद चोरों ने पुलिस के ऊपर गोली चलाना शुरू कर दी.
पटना एम्स ले जाने के दौरान मौत
गोलीबारी के बीच एक चोर भी पकड़ा गया. वहीं, चोरो की और से चलाई गई एक गोली ओपी थानाध्यक्ष के आंख के ऊपर सिर में जा लगी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल थानाध्यक्ष को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. पुलिस उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां के चिकित्स्कों ने भी पटना एम्स रेफर कर दिया. पटना एम्स ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने गोलीबारी वाली जगह से कुछ गोली और एक गमछा भी बरामद किया है, जिसमें गोली बांधकर रखी गई थी.
जल्द सभी चोर पकड़े जाएंगे- एसपी
इधर घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना में शामिल चोरों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही घटना में शामिल चोरों को पकड़ते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
No comments:
Post a Comment