देशभक्ति के गानों पर थिरके जवान; CRPF ने रायपुर में निकाली तिरंगा बाइक रैली, जश्न के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य आजादी के जश्न में 15 अगस्त को डूबा रहा है। जगह-जगह कई आयोजन किए जा रहे हैं। सब हर्षोल्लास के साथ आजादी का जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर के मंदिर हसौद स्थित बाराडेरा सीआरपीएफ कैम्प के जवानों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। रैली जब तेलीबांधा के मरीन ड्राइव पहुंची तो जवानों ने सड़क पर उतरकर देशभक्ति गानों के गानों पर जमकर थिरके। जवानों को देख लोगों ने भी उनका साथ दिया और जमकर इंजाय किया।
बच्चे भी तिरंगा हाथों में पकड़े नाचते-झूमते नजर आए। इसके बाद बाइक रैली वीआईपी रोड होते हुए वापस कैम्प में पहुंचकर खत्म हुई। इस दौरान सीआरपीएफ कमांडर के साथ 125 बाइक में हाथों में तिरंगा पकड़े जवान शामिल हुए।
कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 65वींबटालियन ने बाइक रैली निकाली, जिसमें 125 जवानों ने बाइक चलाते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त को लोग अपने घर में तिरंगा जरूर फहराएं।
No comments:
Post a Comment