युवक को किडनैप कर चटवाए तलवे, पेशाबकांड के बाद MP का एक और वीडियो आया सामने - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 8, 2023

 


युवक को किडनैप कर चटवाए तलवे, पेशाबकांड के बाद MP का एक और वीडियो आया सामने

'हमसफर मित्र न्यूज' 



मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ युवक एक लड़के साथ चलती कार में मारपीट कर रहे हैं और अपने तलवे चटवा रहे हैं. पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. 


एमपी के सीधी में हुए पेशाबकांड के बाद अब ग्वालियर जिले में युवक से तलवे चटवाने का मामला सामने आया है. युवक को किडनैप करने के बाद उसके साथ कार में मारपीट की गई और तलवे चटवाए गए. कार में युवक के साथ होती मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी और फरियादी दोनों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि पुलिस ने वीडियो की पुष्टि कर दी है.


दरअसल, मामला जिले की डबरा तहसील का बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने लड़के को किडनैप कर लिया और फिर उसे कार में बिठाकर साथ ले गए. उन लोगों ने चलती कार में लड़के के साथ जमकर मारपीट की है.


कार में युवक संग मारपीट.

कार के अंदर होती मारपीट का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि पीड़िता को कार की बीच वाली सीट पर बिठाया गया है और उसके साथ एक युवक मारपीट कर रहा है. उसकी पीठ, सिर और चेहरे पर घूंसे बरसा रहा है. साथ ही गालियां भी दे रहा है.



No comments:

Post a Comment