बिलासपुर में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बिल्डिंग के पास के नगर निगम खुदाई कर नाले का निर्माण कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह हदासा नगर निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। स्थानीय व्यापारी ने जमकर हंगामा किया और मलबा हटाने से बचाव दल को रोक दिया। घटना मंगला चौक की है।
बिलासपुर शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम 50 करोड़ रुपए की लागत से नालियों का निर्माण करा रहा है। लेकिन, इसकी प्लानिंग में मनमानी के चलते मानसून शुरू होने के बाद भी काम अधूरा रह गया है। जगह-जगह सड़कों व गलियों में खुदाई कर दी गई है। अब मानसून आ जाने से हालात और खराब हो गए हैं। हादसे के बाद दुकान के मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन उनकी शिकायत को नगर निगम द्वारा नजर अंदाज किया गया।
वहां रह रहे स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने लापरवाही पूर्वक निमार्ण कार्य करा रहा है। जिसका बड़ा खामियाजा एक घर गिरने के रूप में मिला है। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के चलते घर का बेस कमजोर हुआ है, जिसके चलते बड़ी घटना घटी है।


No comments:
Post a Comment