4 दिन में 5 फेमस टीवी और फिल्म सेलेब्स की मौत, किसी को ट्रक ने कुचला, किसी की खाई में गिरकर हुई मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 24, 2023

 


4 दिन में 5 फेमस टीवी और फिल्म सेलेब्स की मौत, किसी को ट्रक ने कुचला, किसी की खाई में गिरकर हुई मौत 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता. पिछले 4 दिनों में जिस तरह 5 सेलेब्स की आकस्मिक मौत हुई है, उससे इंडस्ट्री सदमे में है. सेलेब्स की मौत से गमगीन फैंस बुधवार (24 मई) को ही दो सितारे अलविदा कह गए. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने बीते 4 दिनों में अंतिम सांस ली.


* साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. 50 फुट नीचे गहरी खाई में उनकी गाड़ी जा गिरी.


वे मंगेतर संग हिमाचल प्रदेश घूमने निकली थीं. इसी दौरान उनकी गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और ये हादसा हुआ. वैभवी की मौके पर जान चली गई. उनके मंगेतर को हल्की चोटें आई हैं.


* मशहूर एक्टर नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी जान गई. वे इन दिनों सीरियल अनुपमा में काम कर रहे थे.


नितेश पांडे सालों से फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिव थे. उनका यूं अचानक अलविदा कह जाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है.  एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से अभी तक पर्दा नहीं उठा है. 22 मई को उनकी मौत की खबर आई थी. 


* अपने अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में उन्हें मृत पाया गया. मौत से चंद घंटों पहले आदित्य ने पार्टी की थी. कहा गया ड्रग्स के ओवरडोज से उनकी मौत हुई. इन खबरों पर परिवार-दोस्तों ने नाराजगी जताई है.


* फिल्म RRR में विलेन बने हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवनसन अब हमारे बीच नहीं रहे. वो 58 साल के थे. 25 मई को वो अपना 59वां जन्मदिन मनाने वाले थे. 


* 29 साल की बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की सड़क हादसे में जान गई. शूटिंग से घर लौटते वक्त उन्होंने जो बाइक बुक की थी. उसे पीछे से लॉरी ने टक्कर मारी. मौके पर एक्ट्रेस ने दम तोड़ा था.



No comments:

Post a Comment