आधा दर्जन बदमाशों ने आधी रात को किया जानलेवा हमला, 5 घायलों को सिम्स में कराया गया भर्ती - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 24, 2023

 


आधा दर्जन बदमाशों ने आधी रात को किया जानलेवा हमला, 5 घायलों को सिम्स में कराया गया भर्ती 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। जिले में बदमाशों पर किया जा रहा है जबरदस्त कारवाई के बावजूद अपराधियों का खौफ जारी है। अब बदमाशों ने आधी रात को घटना का अंजाम देने में व्यस्त हैं उधर पुलिस चौक चौराहे पर गस्ती लगाकर अपराधियों पर लगाम लगाने की प्रयास किया जा रहा है। फिर भी अपराधियों के हौसला बुलंद है और आसानी से दलबल सहीत घटना का अंजाम दे रहे हैं। 


आधी रात को आधा दर्जन बदमाशों ने मोहल्ले में आकर हथियार लेकर बेखौफ जानलेवा हमला कर भाग गया जिसे 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने धर दबोचा और कारवाई कर जेल भेज दिया। 


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है - 

 प्रार्थी अवधराम यादव पिता पुसउराम यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ईमलीभाठा सरकण्डा का 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीब 12.00 बजे घर के बाहर लड़ाई झगड़ा का आवाज सुनकर बाहर आया तो देखा कि इसके लड़के जागेश , अजय एवं उसके दोस्त अमित भगत व अन्य के साथ आकाश मिरी, गोलू मिरी, रघु, सोनू सूर्यवंशी, बबलू धुरी, रवि यादव एवं अन्य लाठी डंडा, टंगिया, ईंट, पत्थर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे, तब वह अपने पत्नि के साथ बीच बचाव करने आये तो इनके साथ भी मारपीट किये हैं, मारपीट करने से मुझे, मेरी पत्नि एवं मेरे लड़के जागेश यादव, अजय यादव तथा लड़के का दोस्त अमित भगत को चोंट आया है, जिन्हे सिम्स अस्ताल में भर्ती किये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) को दिया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार आरोपियों के धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की गई जिन्हे पृथक-पृथक स्थानों से दिनांक 24.05.2023 को पकड़कर पूछताछ किया गया जो घटना कारित स्वीकार किये जिनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा, टांगी जप्त कर आहतो के डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 भादवि जोड़ा गया एवम विधिवत् आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ध्रुव, प्र. आर. प्रमोद सिंह आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment