महिला की अश्लील तस्वीर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 24, 2023

 अपराध क्रमांक 705/2023 धारा 509 ख, 506 भादवि



महिला की अश्लील तस्वीर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। शहर की महिला का अश्लील तस्वीर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को रायपुर से सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया हैं। उसके खिलाफ विभिन्न धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। 


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता थाना उपस्थित आ कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विनय समुद्रे रायपुर का रहने वाला है जिसका नानी का घर मोपका राहुला ढाबा के पास है, जो करीब 02 वर्ष पूर्व विनय समुद्रे प्रार्थिया को इंस्टाग्राम में मैसेज कर दोस्ती किया जिससे बातचीत होने लगा एवं मेल मिलाप भी हुआ था, इस बीच वह अपने साथ प्रार्थिया का तस्वीर ले लिया और अपने पास रखा था, जब उसे पता चला कि मेरे घर वालों को ये सब पसंद नहीं है, तब इसका फायदा उठाते हुये वह मुझे ब्लैक मेल करते हुए तेरे भाई को अपने दोस्तों से मरवा दुंगा कह कर धमकी देकर मिलने के लिए बोलता था, तब डर के कारण वह आरोपी से मिलती थी, परेशान होकर जब वह मिलने से मना करने लगी तो वह कुछ दिन पहले इसके फेसबुक एकाउंट की आईडी पासवर्ड ले कर प्रार्थिया के रिस्तेदारों एवं परिचित के लोगों को अश्लील मैसेज कर प्रताड़ित कर रहा है। प्रार्थीया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया गया, एवं घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम भेजने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपी विनय समुद्रे को रायपुर से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, विकास सेंगर, आर. विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment