'एक सवाल आपसे' के खिलाड़ियों ने संचालक के साथ किया सौजन्य भेट
संचालक /संचालक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। 'एक सवाल आपसे' के खिलाड़ियों ने रविवार को संचालक 'मनितोष सरकार' से बिल्हा में सौजन्य मुलाकात किए हैं। इसमें बिलासपुर से रमेश यादव एवं राहुल यादव ने अपने साथियों के साथ शाम को बिल्हा पहुंचकर' एक सवाल आपसे' के संचालक एवं स्थानीय खिलाड़ियों के साथ भेट-वार्ता किया गया। बिल्हा के संजय मेडिकल हॉल में मेडिकल संचालक श्री दिलीप गेहानी के उपस्थिति में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राहुल यादव, रमेश यादव, सुनील यादव, संजु यादव, कुश यादव, सुशील शर्मा, दिलीप गेहानी, मनितोष सरकार और अन्य साथियां उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 'एक सवाल आपसे' के संचालक के साथ खिलाड़ियों ने भेट - मुलाकात हुई है। तखतपुर निवासी ओंकार सोनी एवं बसंत सोनी से तखतपुर में भेट-वार्ता हुआ है। और रायपुर स्टेशन के बाहर गोल्डन सिंह जी ने अपने सपरिवार के साथ मुलाकात किया है।
'एक सवाल आपसे' के संचालक से गेस्ट के रूप में शामिल लगभग सभी से मुलाकात होते हैं जैसे कि दिलीप गेहानी (मेडिकल संचालक), अखिलेश पांडेय (फिल्म अभिनेता), एस एल्मा (खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर), एनपी साण्डे (हेड मास्टर), कमल गर्ग (पत्रकार), पीके सरकार (मेडिकल संचालक), सुरेश खांडे (टीचर), यशवंत कुशवाहा (प्रिंसिपल), कलेश्वर साहू (टीचर) आदि प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment