झांसी में मालगाड़ी के कोच में दो महिलाओं से दुष्कर्म, सेना के दो जवान हिरासत में
'हमसफर मित्र न्यूज'
झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी सेना स्पेशल मालगाड़ी में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जीआरपी ने सेना के दो जवानों को हिरासत में ले लिया है जबकि तीसरा फरार है। जीआरपी ने झांसी छावनी को सूचित कर सेना के अधिकारियों को भी थाने बुला लिया। दिल्ली की ओर से आई मालगाड़ी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी थी, जिस पर सेना के गोला बारूद और बख्तरबंद वाहन मालगाड़ी में चढ़ाए जाने थे। हथियारों की देखरेख के लिए बिहार निवासी दो सेना के सिपाहियों को तैनात किया गया था। उत्तराखंड निवासी इनका साथी जवान भी आ गया। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वे ट्रेन से यात्रा कर लौट रही थीं, तभी एक जवान उनके पास आया और किसी को काल करने के लिए उससे मोबाइल फोन मांगा। जवान फोन लेकर अपने कोच में चढ़ गया। जब उसने फोन वापस मांगा तो कोच में आकर फोन ले जाने की बात कही। दोनों महिलाएं कोच में चढ़ गई। आरोप है कि तीनों जवानों ने उनके साथ दुष्कर्म किया।
No comments:
Post a Comment