बड़ी खबर : सिर काटकर पति-पत्नी ने खुद की दी बलि, सुसाइड नोट में लिखा- 'मेरे माता-पिता और बच्चों का...' - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, April 18, 2023

 


बड़ी खबर : सिर काटकर पति-पत्नी ने खुद की दी बलि, सुसाइड नोट में लिखा- 'मेरे माता-पिता और बच्चों का...'

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 राजकोट से अंधविश्वास की सीमा पार कर देने वाली घटना सामने आई है. विंछिया गांव में एक दंपति ने गिलोटिन से अपना सिर काटकर बलि दे दी. पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.


दंपति ने गिलोटिन से अपना सिर काटकर दी बलि 


 गुजरात के राजकोट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. विंछिया गांव में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने अपने ही खेत में गिलोटिन से अपना सिर काटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान हेमूभाई मकवाना जिनकी उम्र 38 और पत्नी हंसाबेन जिनकी उम्र 35 है के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों ने घर पर ही डिवाइस बनाया था और उसी डिवाइस से खुद की बलि दे दी.


विंछिया थाने के सब-इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह जडेजा ने जानकारी दी कि पति-पत्नी ने इस तरह बलि दी कि उनके सिर कटने के बाद आग की वेदी में लुढ़क गए. उन्होंने बताया कि पति ने एक अग्नि वेदी तैयार की और रस्सी से बंधे गिलोटिन के नीचे अपना सिर रखा. जबही उन्होंने रस्सी को छोड़ा तो एक लोहे का ब्लेड उन पर गिर गया, जिससे उनके सिर तटकर आग में लुढ़क गए.


शव के पास से मिला सुसाइड नोट

गौरतलब है कि आत्महत्या करने से पहले दोनों पति-पत्नी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया है. इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने रिश्तेदारों से आग्रह किया कि वे उनके माता-पिता और बच्चों की देखभाल करें. दंपति के दो बच्चे हैं और माता-पिता भी साथ रहते हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि हेमूभाई और हंसाबेन करीब एक साल से झोपड़ी में पूजा-अर्चना कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने खुद की बलि दे दी. अब पुलिस नें दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.


क्या होता है गिलोटिन 

गिलोटिन एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे खासकर सिर काटकर फांसी देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें एक लंबा और सीधा फ्रेम होता है जिसमें सबसे ऊपर कोण वाला ब्लेड लगा होता है. जिस व्यक्ति को फांसी देनी होती है उसे फ्रेम के निचले भाग में एक स्तंभ के साथ खड़ा किया जाता है, उसकी गर्दन को सीधे ब्लेड के नीचे रखा जाता है और ब्लेड को छोड़ दिया जाता है. जिसके बाद उसका सिर कटकर नीचे एक टोकरी में गिर जाता है.



No comments:

Post a Comment