अतीक की हत्या के बाद योगी सरकार ने जारी की टॉप 25 माफिया की लिस्ट, जुड़े ये नाम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, April 18, 2023

 


अतीक की हत्या के बाद योगी सरकार ने जारी की टॉप 25 माफिया की लिस्ट, जुड़े ये नाम

'हमसफर मित्र न्यूज' 




लखनऊ। अतीक और अशरफ की हत्या होने के बाद योगी सरकार कार्यवाही को लेकर अलर्ट हो गई है। इस बीच कानून व्यस्था को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार ने प्रदेश के टॉप माफिया की सूची जारी की है। इसमें 25 नए नामों को भी शामिल किया गया है, जिसमें विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बाला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल किया गया है।


योगी सरकार की लिस्ट में कौन-कौन

योगी सरकार की सूची में मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैली, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबास, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीब माहेश्वरी, विनय त्यागी, आगरा जोन के अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा, बरेसी जोन के एजाज व कानपुर के अनुपम दुबे का नाम शामिल है।


वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां से खान मुबारक, अजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, कासिम, प्रयागराज से डब्बू सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का नाम शामिल है।


इसके अलावा गोरखपुर से इस सूची में संजीव द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह, गौतमबुध्द नगर से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना का नाम शामिल है।


सपा ने लगाए थे आरोप

बता दें, अतीक की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला था। सपा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए एक सूची जारी की थी और कहा था कि इसमें ज्यादातार अपराधी भाजपा समर्थक हैं। इस सूची में कुलदीप सिंह सेंगर, धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, राजा भईया, डॉ उदयभान सिंह, अशोक चंदेल, विनीत सिंह, बृजभूषण सिंह जैसों के नाम शामिल थे। इसके साथ ही सपा ने इन सभी पर दर्ज आपराधिक मुकदमों की भी लिस्ट जारी की थी। इसके बाद योगी सरकार द्वारा माफियाओं की लिस्ट जारी की गई है।



No comments:

Post a Comment