नाबालिग लड़की को अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर रायपुर ले जाकर 8 माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेंदरी निवासी आरोपी साहिल सुनहले उर्फ नानू पिता अनिल सुनहले 19 वर्ष ने 31 अगस्त 2022 को एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर रायपुर ले गया और वहां किराए के मकान में रहकर दुष्कर्म किया करता था। नाबालिग लड़की पिता ने के रिपीट पर पुलिस ने आरोपी को खोजबीन की। जो 17 अप्रैल को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर रमतला रोड सेंदरी में वापस आया है। सुचना प्राप्त होने पर कोनी थाना के एसआई प्रसाद सिन्हा और एएसआई सुरेंद्र तिवारी ने अपने टीम गठित कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लाया। आरोपी पर आईपीसी धारा- 363, 366 (2) (ढ), भादवि 4,6 पास्को एक्ट के तहत आज 18 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में एसआई प्रसाद सिन्हा, एएसआई सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा, आरक्षक समारु लकड़ा, सूरज कुर्रेे, विजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र साहू, महिला आरक्षक शारदा कतलम और सुरेखा कुर्रेे का विषेश योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment