नवधा - रामायण और भागवत कथा में शामिल हुए संसदीय सचिव श्री बंजारे
नवागढ़ से 'दुजेय साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ :- संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे इन दिनों लगातार क्षेत्र के दौरे पर है अपने नवागढ़ विधानसभा के विभिन्न गांवों में आयोजित नवधा रामायण और भागवत कथा में शामिल हुए । तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम बोरतरा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा में शामिल हुए जहां ग्राम की इष्टदेवी माँ महामाया के दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की साथ ही कथा व्यास सुश्री सत्यार्चा जी के मुखारविंद से भागवत कथा का श्रवण किया । इसके बाद ग्राम मुरता और ग्राम कवरा जेवरा में नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए और भगवान सियाराम जी की कथा का श्रवण किया । साथ ही ग्राम कवरा जेवरा में महामाया मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की । उक्त कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री बंजारे के साथ देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि, द्वारिका सोनवानी अध्यक्ष से.समिति,रज्जु यादव,अरमान साहू,मनीष साहू,संतोष बंजारे, लेखु साहू,हेमंत साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


No comments:
Post a Comment