बिस्तर पर मिली गर्भवती महिला की खून से लथपथ लाश, हत्या के नजरिए से जांच में जुटी पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 17, 2023

 


बिस्तर पर मिली गर्भवती महिला की खून से लथपथ लाश, हत्या के नजरिए से जांच में जुटी पुलिस 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गर्भवती महिला की खून से लथपथ में लाश मिली है। विवाहित महिला की खून से लथपथ लाश आज मंगलवार सुबह उसके अपने बेडरूम के बिस्तर पर पड़ी मिली, वहीं महिला का पति महाराष्ट्र के नागपुर गया हुआ बताया जा रहा है। पुलिस को महिला के ही पति और रिश्तेदारों पर ही शक है ।


घटना बिलासपुर के इंदू उद्यान चौक की है। इंदू उद्यान चौक निवासी पीटर सिंह अपने पैरों से विकलांग है। वह चौक के पास ही दाबेली बेच कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता हैं। घर में उसकी 21 वर्षीय पत्नी सत्या सिंह परिवार के साथ रहती है। सत्या कुछ माह की गर्भवती थी । मंगलवार की सुबह सत्या की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति पीटर नागपुर गया हुआ है । पंचनामा के दौरान पुलिस को बिस्तर और आसपास खून के निशान मिले हैं। महिला के चेहरे और गले में चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है । प्रारंभिक संदेह महिला के पति और नजदीकी रिश्तेदारों पर है। फिलहाल पुलिस युवती के जेठ और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद मामले की खुलासा होंगे। फिलहाल जांच जारी है।



किसी भी प्रकार के लोन के लिए संपर्क करें - व्हाट्सएप नं. - 9009153712 पर...


No comments:

Post a Comment