काम के तलाश में एमपी से छत्तीसगढ़ आई महिला से सामुहिक दुष्कर्म - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 17, 2023

 


काम के तलाश में एमपी से छत्तीसगढ़ आई महिला से सामुहिक दुष्कर्म 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



अंबिकापुर। 17 जनवरी मंगलवार। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मध्य प्रदेश से काम के तलाश में आई महिला से ई-रिक्शा चालक और उनके तीन अन्य दोस्तों ने गैंगरेप किया. दरअसल, महिला के पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए महिला ने अपना मोबाइल बेचने निकली थी. तभी ई-रिक्शा चालक ने उसके पति को झांसा दिया कि वह उसका मोबाइल बिकवा देगा. फिर उसके पति को अन्यत्र छोड़ कर वापस आकर महिला को अपने पति के पास ले जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठा लिया फिर उसे सुनसान जगह ले गया. वहां साथियों के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया.


पीड़िता मध्य प्रदेश के अनुपपुर के रहने वाली है. वह पति के साथ काम की तलाश में अंबिकापुर आई हुई थी. तभी उसके साथ ई-रिक्शा चालक और 3 अन्य लोगों ने गैंगरेप किया. फिर धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वे लोग उसे और पति को जान से मार डालेंगे.


प्राप्त जानकारी के अनुसार , महिला और उसका पति मजदूरी का काम करते हैं. वे लोग मध्य प्रदेश से अंबिकापुर काम की तलाश में आए थे. लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला. इसी बीच उनके पास पैसे भी खत्म हो गए. पैसों के लिए वह अपना मोबाइल बेचने शहर में ग्राहक खोज रही थी. इसी दौरान बस स्टैंड में रविवार की शाम उससे एक ई-रिक्शा चालक ने कहा कि वह उसका मोबाइल बिकवा देगा.


फिर बहाने से महिला को शहर से दूर सुनसान स्थान पर ले गया. यहां ई-रिक्शा चालक व उसके 3 दोस्तों ने उससे गैंगरेप किया. बाद में उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे लोग उसे और उसके पति को जान से मार डालेंगे. महिला जैसे तैसे पुलिस सहायता केंद्र पहुंची और चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.


पुलिस ने मामला दर्ज करके चारों आरोपियों की तलाश शुरू की. जल्द ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. जबकि, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है.


पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया गया है. उसने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, दो आरोपी अभी फरार हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



No comments:

Post a Comment