किसान ब्लॉक अध्यक्ष ने किया धान खरीदी का निरीक्षण
मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरी :- किसान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिह ठाकुर मस्तुरी ब्लॉक के सहकारी समिति धान खरीदी केंद्रों मस्तुरी, बेदपरसदा,टिकारी, जैतपुर, मल्हार, विधाडीह, बहतरा, भटचौरा,पहुंचकर निरीक्षण किया साथ मे कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सत्येंद्र जायसवाल, मनोज कौशिक व सहयोगी किसान उपस्थित रहे। खरीदी केंद्र का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया प्रबंधकों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से किसानों को कोई समस्या न हो धान की तौलाई, रखरखाव के साथ अन्य सभी मापदण्डो का पालन किया जाए। किसान हित को प्राथमिकता देने के साथ-साथ भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर एक किसान के साथ साझा करने की बात कही.किसानों से रूबरू होकर ब्लॉक किसान अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों में काम कर रही है किसानों की आर्थिक उन्नति के साथ-साथ समस्या निराकरण को लेकर भी सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है टोकन तुंहर द्वार ऐप की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इनके उपयोग से उन्हें टोकन कटाने समिति नहीं आना पड़ेगा। उपस्थित किसान भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी नीतियों से खासा उत्साहित दिखे इस दौरान सहकारी समितियों के प्रबंधक, कर्मचारी एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment