जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न ’ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, December 21, 2022

 


जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न ’

’धान को छोड़कर अन्य रबी फसलों के लिए पानी देने का निर्णय’

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर 21 दिसम्बर 2022/जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 20 दिसम्बर 2022 को कलेक्टोरेट सभागार, मंथन, बिलासपुर में अतिरिक्त कलेक्टर, बिलासपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जलाशयों में उपलब्ध जल भराव, खरीफ सिंचाई की उपलब्धि एवं आगामी रबी फसल का लक्ष्य निर्धारण तथा खाद, बीज की उपलब्धता पर चर्चा की गई। सचिव, कार्यपालन अभियंता, खारंग जल संसाधन संभाग, बिलासपुर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में खारंग जलाशय में 97.40 प्रतिशत, अरपा भैंसाझार परियोजना में 48.90 प्रतिशत एवं घोंघा जलाशय में 83.27 प्रतिशत जल भराव है। इसी प्रकार जिले के 96 लघु जलाशयों में 71.62 प्रतिशत जल भराव है। वर्ष 2022-23 में जिले के 02 वृहद, 01 मध्यम एवं 216 लघु सिंचाई योजनाओं तथा 05 नलकूप योजनाओं से 104726 हेक्टयर में खरीफ सिंचाई के लक्ष्य के विरूद्ध 96504.62 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई की गई है। बैठक में रबी फसल में धान को छोड़कर अन्य रबी फसलों हेतु पानी देने का निर्णय लिया गया, जिले में वर्ष 2022-23 हेतु अन्य रबी फसलों के लिए 10564 हेक्टयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उप संचालक, कृषि, बिलासपुर द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में बीज एवं खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।

बैठक में श्री आर.ए. कुरूवंशी, अतिरिक्त कलेक्टर, बिलासपुर, श्री पी.डी. हथेस्वर, उप संचालक, कृषि, श्री डी. जायसवाल, सचिव, कार्यपालन अभियंता, खारंग जल संसाधन संभाग, बिलासपुर, श्री डी.के. सिंह, कार्यपालन अभियंता, लाईट मशीनरी एवं गेट संभाग, सकरी, बिलासपुर, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग, कोटा की ओर से अनुविभागीय अधिकारी, श्री आर.पी. साहू, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग, पेण्ड्रारोड की ओर से अनुविभागीय अधिकारी, श्री नकूल कुर्रे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग, बिलासपुर एवं खारंग जल संसाधन संभाग, बिलासपुर के अनुविभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment