मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बना महामुद्दीन, भगवा पहना तो हुई हत्या, बोरों में मिली लाश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, December 21, 2022

 


मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बना महामुद्दीन, भगवा पहना तो हुई हत्या, बोरों में मिली लाश

रिपोर्टर - भानु शर्मा 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 धौलपुर कंचनपुर थाना क्षेत्र के टोंटरी गांव में मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी. बदमाशों ने लाश को पार्वती नदी किनारे चार अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बंद कर फेंक दिया. बुधवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने चार बोरों में बंद खून से लथपथ अवस्था में लाश को देखा तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटना स्थल का मौका मुआयना किया जा रहा है.


जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय महामउद्दीन खान निवासी भीमगढ़ विगत 10 साल से टोटरी गांव स्थित पार्वती नदी किनारे माता के मंदिर पर बतौर पुजारी रहता था. अज्ञात बदमाशों ने मंदिर पर पहुंचकर धारदार हथियारों से चार टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी. बदमाश पुजारी की लाश को चार अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बंद कर पार्वती नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए. बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चार बोरों में खून से लथपथ अवस्था में लाश को देखा तो होश उड़ गए. 


घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वारदात की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालातों का जायजा लेकर मौका मुआयना किया है. अभी तक डेड बॉडी और पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है. चार बोरों में बंद डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. अभी तक बदमाशों का पुलिस को सुराग नहीं लग सका है. पुलिस की अलग-अलग टीम बदमाशों की छानबीन कर रही है.


खुद मौके पर पहुंचे एसपी


घटना की सूचना मिलने पर खुद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचकर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने घटनास्थल उस मंदिर स्थल का जायजा लिया. थाना प्रभारी से इस संबंध में जानकारी ली शीघ्र ही आरोपियों के गिरफ्तार करने का भी मृतक के परिजनों को आश्वासन भी दिया.


एसएफएल टीम ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य 


मंदिर पुजारी के चार टुकड़ों में शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद से एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया जहां एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल व मंदिर के आसपास से अहम साक्ष्य जुटाए


मुस्लिम धर्म छोड़कर अपनाया था हिंदू धर्म


पुजारी महामुद्दीन खान ने विगत 10 साल पूर्व मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया टोटरी गांव के नजदीक पार्वती नदी के बीहड़ों में माता के मंदिर पर पूजा पाठ का काम करता था. अभी तक की छानबीन में पुरानी रंजिश या कोई अन्य मामला सामने निकल कर नहीं आया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.


धौलपुर के टोंकरी गांव में माता मंदिर पुजारी महामुद्दीन की हत्या करते समय बदमाशों ने वहसीपन की सीमाएं पार कर दी. बदमाश माता मंदिर पर पहुंच गए. मंदिर में सो रहे पुजारी की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पुजारी की लाश के चार टुकड़े कर दिए. इसके बाद चार प्लास्टिक के बोरा में टुकड़ों को बंद कर पार्वती नदी के नजदीक झाड़ियों में फेंक दिया.



No comments:

Post a Comment