पारिवारिक विवाद में मां ने दूध मुंहे बच्चे को कुएं फेंका, हो गई मौत
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ । पारिवारिक विवाद के चलते कलयुगी मां ने अपने ही दूध मुंही बच्चे को कुएं में फेंककर मार डाला। पति पत्नी में विवाद हुआ तो महिला ने अपने ही 4 माह की बच्ची को कुएं में फेंक कर मार डाला। उक्त घटना बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम घोघरा की है। जहां एक बदहवासी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिन्होंने ममता को शर्मसार करते हुए अपने ही 4 माह के मासूम बच्ची को पड़ोस के कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया ।
घटना दिनांक 22 अक्टूबर की है। मृतिका कुमारी राही यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 04 माह की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होने के संबंध में सूचनाकर्ता दिनेश यादव पिता बलीराम यादव उम्र 55 साल ग्राम घोघरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा कि रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 41/2022 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया था। इस प्रकरण में मर्ग जांच के दौरान 30 अक्टूबर को मौका-ए-वारदात घटना स्थल ग्राम घोघरा जाकर पूछताछ किया गया। जांच से पता चला कि श्रीमती बबीता यादव अपने पति चंद्रप्रकाश यादव के व्यवहार से क्षुब्ध होकर दिनांक 21 अक्टूबर 2022 के रात्रि 11 बजे अपनी पुत्री कुमारी राही यादव उम्र 4 माह को सोते से उठाकर हत्या करने की नियत से कुंआ में फेंकना तथा साक्ष्य छुपाना पाये जाने से अपराध सदर धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपिया बबीता यादव पति चंद्रप्रकाश यादव उम्र 25 साल ग्राम घोघरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा को दिनांक 30 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नवागढ़ के थाना प्रभारी एवं स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

No comments:
Post a Comment