रायपुर में लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत : दूसरे फ्लोर जाने के दौरान लिफ्ट में फंसा था युवक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 10, 2022

 


रायपुर में लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत : दूसरे फ्लोर जाने के दौरान लिफ्ट में फंसा था युवक 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



रायपुर। रायपुर में लिफ्ट हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यहां एक युवक बुरी तरह से लिफ्ट में फंस गया। इसमें अटक जाने की वजह से युवक की जान चली गई। मौके पर माैजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला डूमरतरई थोक बाजार का है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक प्रकाश यादव भनपुरी निवासी हैं। प्रकाश यादव प्रायः थोक मंडी में आया करता था। आज गुरुवार दोपहर भी वह यहां सामान खरीदने आया था। इस दौरान माल के एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर पहुंचाने वाली लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहा था। उसी वक्त वह लोहे की खुली लिफ्ट में उसका पैर फंस गया और वही दम तोड़ दिया। 


भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया युवक का शव


बताया जा रहा है कि प्रकाश का पैर उस वक्त लिफ्ट की खाली जगह पर चला गया जब लिफ्ट नीचे की तरफ जा रही थी। इस दौरान लिफ्ट में फंसने की वजह से, लिफ्ट का प्रेशर प्रकाश के शरीर पर पड़ा। इससे वह खींचता चला गया और लिफ्ट के साथ नीचे चला गया। इस दौरान उसकी दोनों टांगे फंस गईं, वो निकलने का प्रयास करता रहा मगर सिर फर्श से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी कड़ी मशक्क्त के बाद उसके शरीर को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद वहां दहशत का माहौल बना रहा।



No comments:

Post a Comment