सेंट जेवियर स्कूल के रास गरबा मे पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे ने गरबा और डांडिया के बीच अंतर बताया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 2, 2022



 सेंट जेवियर स्कूल के रास गरबा मे पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे ने गरबा और डांडिया के बीच अंतर बताया

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 बिलासपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी के द्वारा रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे ने सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और गरबा और डांडिया के बीच का अंतर लोगों को बताया जब उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा की डांडिया और गरबा में क्या अंतर है तब मुख्य अंतर को किसी ने भी नहीं बताया तब अभिनेता अखिलेश पांडे ने गरबा और डांडिया के बीच के अंतर को बताया और कहा कि गरबा दुर्गा मां की आरती के पहले किया जाता है जबकि डांडिया आरती होने के पश्चात किया जाता है इस कार्यक्रम के एंकर अमनदीप रहे इस दौरान इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर स्कूल के सीएमडी जीएस पटनायक बिलासपुर शहर के विधायक शैलेश पांडे अभिनेता आकाश डहरिया सेंट जेवियर स्कूल के प्रशासन कमेटी के बहुत से लोग प्रिंसिपल संतोषी डाकुआ सिरगिट्टी के पार्षद पुष्पेंद्र साहू वरिष्ठ पत्रकार अनिल शुक्ला आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment